/> Smartphone ki battery life kaise badhayen

Recent in Sports

Smartphone ki battery life kaise badhayen

 Smartphone ki battery life badhane main kam aaenge tarike 


स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल हम दफ्तर के काम से लेकर मनोरंजन तक के लिए करते हैं। इस ही कारण फोन की बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है और इसकी बैटरी लाइफ कम हो जाती है। इसलिए आज हम आपको यहां ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकेंगे। आइए जानते हैं...


ऑरिजनल चार्जर से फोन चार्ज करें


हमेशा अपने फोन को उसके ऑरिजनल चार्जर से चार्ज करें। इससे डिवाइस की बैटरी पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। साथ ही फोन की बैटरी की खराब होने की संभावना कम हो जाती है और बैटरी लाइफ बढ़ जाती है। 


फोन चार्ज करने से पहले कवर निकालें


स्मार्टफोन चार्ज करने से पहले कवर जरूर निकाल दें। कई बार ऐसा होता है कि कवर होने के कारण चार्जर की पिन सही से कनेक्ट नहीं होती है, जिसकी वजह से फोन चार्ज नहीं हो पाता है। इसके अलावा चार्जिंग के समय कवर होने से फोन गर्म हो जाता है। इससे बैटरी की लाइफ कम हो जाती है।


फास्ट चार्जिंग और बैटरी सेवर ऐप का इस्तेमाल करने से बचें


कई बार लोग फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए फास्ट चार्जिंग या बैटरी सेवर ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनका उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये ऐप लगातार बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिससे बैटरी का इस्तेमाल होता रहता है। साथ ही इससे बैटरी लाइफ बढ़ने की बजाय कम हो जाती है।


लोकेशन ट्रैकिंग बंद कर दें


जब तक जरूरत न हो, तब तक लोकेशन ट्रैकिंग बंद करके रखें। क्योंकि कई सारे ऐप बैकग्राउंड में फोन की लोकेशन को ट्रैक करते रहते हैं, जिससे इसकी बैटरी का इस्तेमाल बढ़ जाता है।


20 प्रतिशत बैटरी लेवल होने पर चार्ज करें


फोन को तब चार्ज करना चाहिए, जब इसकी बैटरी का लेवल 20 प्रतिशत हो। इससे फोन की बैटरी पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। इसके अलावा आप पावर सेविंग फीचर का भी उपयोग कर सकते हैं। 


ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स को बंद करें


अक्सर यूजर्स फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट जैसे ऑप्शन्स को बेवजह ऑन कर देते हैं या ऑफ करना भूल जाते हैं। इससे फोन की बैटरी की खपत बढ़ जाती है। तो जरूरत न होने पर इन कनेक्टिविटी फीचर को बंद कर दें, जिससे बैटरी कम खर्च होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ