Q.1- एक्सेल में शॉर्टकट फिल मैन्यू  में होता है-
(A) फिल वीकडेज
(B) सीरीज
(C) दोनों (a) और (बी)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- दोनों (a) और (बी) ☑

 

Q.2- निम्न में क्या पावर पॉइंट के एडिट मेन्यू का ऑप्शन नहीं है-
(A) कट
(B) कॉपी
(C) डिलीट स्लाइड
(D) पेज सेटअप
Ans-  पेज सेटअप ☑

 

Q.3- लेजर प्रिंटर का प्रयोग होता है- 
(A) रास्टर स्केन
(B) केमरा लेंस
(C) हीट सेंसेटिव पेपर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- रास्टर स्केन ☑

 

Q.4- WWW के लिए पहले ग्राफिक्स ब्राउज़र का नाम था- 
(A) Netscape
(B) Veronica
(C) Mosaic
(D) Lynx
Ans- Mosaic ☑

 

Q.5- ई-मेल के लाभ है-
(A) गति
(B) मूल्य
(C) रिकॉर्ड का रखरखाव
(D) उपरोक्त्त सभी
Ans- उपरोक्त्त सभी ☑

 

Q.6- किस प्रकार का टेलीकम्यूनिकेशन हार्डवेयर आपको वेब के प्रयोग की अनुमति प्रदान करता है-
(A) ब्राउज़र
(B) मॉडम
(C) COM
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मॉडम ☑

 

Q.7- Net डोमेन का प्रयोग होता है-
(A) शिक्षण संस्थान के लिए
(B) इंटरनेट की आधारभूत संरचना व सर्विस प्रोवाइडर के लिए
(C) अन्तर्राष्ट्रीय संस्थानों के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- इंटरनेट की आधारभूत संरचना व सर्विस प्रोवाइडर के लिए ☑

 

Q.8-  ई-मेल क्या है-
(A) मेल से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस-
(B) कम्युनिकेशन नेटवर्क पर पत्रों,मैसेज व जानकारियों का आदान प्रदान
(C) सेल के एक तरफ या चारों तरफ एक या अनेक लाइन बना सकते हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- कम्युनिकेशन नेटवर्क पर पत्रों,मैसेज व जानकारियों का आदान प्रदान ☑

 

Q.9- बॉर्डर के प्रयोग से आप एक्सेल में क्या कर सकते हैं-
(A) सेल के ऊपर नीचे का दोनों तरफ लाइन बना सकते हैं
(B) सेल के एक तरफ या चारों तरफ एक या अनेक लाइन बना सकते हैं
(C) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- दोनों ☑

 

Q.10- निम्न में से कौन-सा एमएस-वर्ड का नवीनतम वर्णन है-
(A) वर्ड-2013
(B) वर्ड-2007
(C) वर्ड-2010
(D) वर्ड-2011
Ans- वर्ड-2013 ☑

 

Q.11-वर्ड मे प्रिंट प्रिव्यू कमांड किस मेन्यू में पाएंगे-
(A) फाइल
(B) टूल्स
(C)  व्यू 
(D) एडिट
Ans- फाइल ☑

 

Q.12-स्लाइड में एक्शन बटन को जोड़ा जा सकता है,.......... मेन्यू के एक्शन बटन कमांड द्वारा-
(A) व्यू मेन्यू 
(B) इंसर्ट मेन्यू 
(C) स्लाइड शो मेन्यू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- स्लाइड शो मेन्यू ☑

 

Q.13-पावर-पॉइंट में स्लाइड सार्टर कमांड आप किस मैन्यू में पाएंगे-
(A) फाइल
(B) टूल्स
(C) व्यू
(D) एडिट
Ans- व्यू ☑

 

Q.14-फार्मूले में सेल ऐड्रेस AS4 से तात्पर्य है-
(A) रिलेटिव सैल रेफरेन्स
(B) एब्सलूट (Absolute) सेल रेफरेन्स
(C) मिक्सड सैल रेफरेन्स
(D) उपरोक्त सभी
Ans- मिक्सड सैल रेफरेन्स ☑

 

Q.15-जब एक सैल में नंबर टाइप किए जाते हैं तब पूर्व निर्धारित एलाइनमेंट होता है-
(A) लेफ्ट एलाइंड
(B) सेंटर एलाइंड
(C) राइट एलाइंड
(D) जस्टिफाई
Ans- राइट एलाइंड ☑

 

Q.16-जब आप एक ही वर्कबुक में अलग सीट पर चार्ट बनाते हैं, तब यह कहलाता है-
(A) चार्ट-शीट
(B) एंबेडेड चार्ट
(C) व्यू शीट
(D) व्यू चार्ट
Ans- चार्ट-शीट ☑

 

Q.17-किस मेन्यू में स्पेलिंग कमांड पाई जाती है-
(A) टूल्स
(B) विंडोज
(C) एडिट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- टूल्स ☑

 

Q.18-विंडोज डेस्कटॉप पर दाँया क्लिक करने से अपने आप……………
(A) प्रापर्टी डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा
(B) कॉन्टेक्स्ट (Context) सेंसेटिव मेन्यू दिखाई देगा
(C) कंट्रोल पैनल खुलेगा
(D) सभी खुली हुई एप्लीकेशन मिनिमाइज हो जाएँगी
Ans- कॉन्टेक्स्ट (Context) सेंसेटिव मेन्यू दिखाई देगा ☑

 

Q.19-एक्सेल के इंसर्ट मेन्यू में पेज ब्रेक कमांड द्वारा पेज ब्रेक होगा-
(A) सेलेक्ट किये हुए रो के ऊपर से
(B) सेलेक्ट किये हुए रो के नीचे से
(C) सेलेक्ट किये हुए रो के बीच से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सेलेक्ट किये हुए रो के ऊपर से ☑

 

Q.20-विंडोज में खुले हुए प्रोग्राम्स के बीच में अदला बदली के लिये………… का प्रयोग करते हैं-
(A) Alt + Tab
(B) Ctrl + Tab
(C) Shift + Tab
(D) Shift + Alt
Ans- Alt + Tab ☑

 

Q.21-आपके स्लाइड डिजाइन का प्रथम उद्देश्य होना चाहिए-
(A) दर्शकों की नज़रों को आकर्षित करना
(B) कम्पनी लोगो व रंग के साथ तालमेल होना
(C) सूचना आसानी से पढ़ी जा सके
(D) स्लाइड को आकर्षक एवं रोमांचक बनाना
Ans- स्लाइड को आकर्षक एवं रोमांचक बनाना ☑

 

Q.22-जब कंप्यूटर एक रिपोर्ट प्रिंट करता है तब यह आउटपुट कहलाता है-
(A) हार्ड कॉपी
(B) सॉफ्ट कॉपी
(C) COM
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- हार्ड कॉपी ☑

 

Q.23-वर्ड के प्रिंट डायलॉग बॉक्स में आप सेलेक्ट कर सकते है-
(A)  रेंज के सभी पेजों को
(B) विषम पेज
(C) सम पेज
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- उपरोक्त में से कोई नहीं ☑

 

Q.24-वर्ड में ड्रॉप कैप्स का प्रयोग किस पर किया जाता है-
(A) केरेक्टर पर
(B) वाक्य पर
(C) शब्द पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- केरेक्टर पर ☑

 

Q.25-पूर्व निर्धारित सेटिंग में एक वर्कबुक में 3 सीट होती हैं इसे कितनी संख्या तक बढ़ाया जा सकता है-
(A) 3,255
(B) 3,225
(C) मेमोरी की उपलब्धता पर निर्भर
(D) 16,225
Ans- मेमोरी की उपलब्धता पर निर्भर ☑

 

Q.26- एक्सेल में एक निश्चित भाग को प्रिंट करने के लिए-
(A) फाइल मेन्यू से प्रिंट एरिया सेट करते हैं
(B) पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स से प्रिंट एरिया सेट करते हैं
(C) दोनों (a) व (b)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- दोनों (a) व (b) ☑

 

Q.27- ऑटो कंटेंट विर्जाड बनाता है-
(A) आकर्षक व बैकग्राउंड व फ़ॉन्ट के साथ एक नई खाली प्रेजेंटेशन
(B) सैंपल स्लाइड के साथ एक नई प्रेजेंटेशन व क्या सूचना जोड़नी है इसकी जानकारी के साथ
(C) पहले से बनी हुई प्रेजेंटेशन को नया प्रभाव व लुक प्रदान करता है
(D) भविष्य में प्रयोग के लिए एक नया टेंपलेट
Ans- सैंपल स्लाइड के साथ एक नई प्रेजेंटेशन व क्या सूचना जोड़नी है इसकी जानकारी के साथ ☑

 

Q.28- जब आप डाटा इंपोर्ट करते हैं और आप चाहते हैं कि वास्तविक डाटा के साथ आपकी स्लाइड में भी बदलाव आए तो आपको करना पड़ेगा-
(A) डाटा एम्बेड करके
(B) डाटा लिंक करके
(C) डाटा को ऑब्जेक्ट के तौर पर इंसर्ट करके
(D) लाइन ब्रेक करके
Ans- डाटा लिंक करके ☑

 

Q.29- निम्न में से क्या पावर-पॉइंट स्लाइड शो का ऑप्शन है-
(A) प्रेजेंटड बाई दा स्पीकर
(B) ब्राउज्ड बाई एव इंडिविजुअल
(C) ब्राउज्ड एट ए kiosk
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑

 

Q.30- कौन सा पहला नेटवर्क था जिसे इंटरनेट के निवेशक के रूप में जाना जाता है-
(A) ARPANET
(B) NSFnet
(C) Vnet
(D) Inet
Ans- ARPANET ☑

 

Q.31- एक छोटी वेबसाइट के लिए आपको जगह (स्पेस) खरीदना पड़ेगा-
(A) नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर से
(B) टेलीफोन एक्सचेंज से
(C) ISP से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ISP से ☑

 

Q.32- आप वर्ड में टेम्प्लेट बना सकते हैं-
(A) पहले से बने हुए डॉक्यूमेंट के आधार पर
(B) पहले से बने हुए टेम्प्लेट के आधार पर
(C) पहले टेम्प्लेट से हटकर अथवा नया
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑

 

Q.33- टेप स्टोरेज का प्राथमिक प्रयोग किस लिए किया जाता है-
(A) बैकअप
(B) नए प्रोग्राम को इंस्टॉल करने के लिए
(C) कभी-कभी प्रयोग होने वाले सॉफ्टवेयर के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- बैकअप ☑

 

Q.34- एक वर्ड प्रोसेसर है-
(A) एक प्रोग्राम जो वर्ड को प्रोसेस करता है; जैसे शब्दों को फ्रिकवेंसी देना बस शब्दों की सार्टिंग करना
(B) एक प्रोग्राम तो प्रिंट से पहले टेक्स्ट को बनाने, देखने, एडिट करने पर उसमें बदलाव की सुविधा प्रदान करता है
(C) माइक्रो कंप्यूटर का CPU
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- एक प्रोग्राम तो प्रिंट से पहले टेक्स्ट को बनाने, देखने, एडिट करने पर उसमें बदलाव की सुविधा प्रदान करता है ☑

 

Q.35- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फाइन्ड व रिप्लेस सुविधा द्वारा आप कर सकते हैं-
(A) टैक्स्ट व फॉर्मेटिंग को रिप्लेस कर सकते हैं
(B) एक डॉक्यूमेन्ट का केवल टैक्स्ट रिप्लेस कर सकते हैं
(C) केवल फॉर्मेटिंग रिप्लेस कर सकते हैं
(D) डॉक्यूमेंट के नाम को नए नाम से रिप्लेस कर सकते हैं
Ans- टैक्स्ट व फॉर्मेटिंग को रिप्लेस कर सकते हैं ☑

 

Q.36- जब आप स्पेलिंग व ग्रामर चेकर को एक्टिवेट करते हैं-
(A) यह गलत स्पेल शब्दों को डायलॉग बॉक्स में दर्शाता है
(B) यह गलत स्पेल शब्दों को विशिष्ट रूप से दर्शाता है
(C) यह आपको गलत स्पेल शब्दों को मैनुअली सही करने की अनुमति प्रदान करता है
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑

 

Q.37- वर्ड में आप सामान्यतः बॉर्डर का प्रयोग कहां करेंगे-
(A) जब एक निश्चित पैराग्राफ में महत्वता जोड़ना चाहते हैं
(B) जब आप पैराग्राफ के चारों तरफ लाइन ड्रॉ करना चाहते हैं
(C) जब आप पैराग्राफ को एक अलग प्रकार के बॉक्स में रखना चाहते हैं
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑

 

Q.38- जब आपके स्क्रीन पर वर्ड डॉक्यूमेंट का अंतिम चरण या पूर्ण चरण दिखाई दे रहा हो जब आप उस डॉक्युमेंट की प्रिंट की आशा कर सकते हैं तब उस समय वर्ड प्रोसेसिंग कमांड किस शर्त का पालन करता है-
(A) सर्च व रिप्लेस
(B) पेजीनेशन
(C) सॉफ्ट कॉपी
(D) WYSIWYG
Ans- WYSIWYG ☑

 

Q.39- Win 95/98/XP में फाइल के नाम की लंबाई हो सकती है-
(A) 11 केरेक्टर तक सीमित
(B) 255 केरेक्टर तक सीमित
(C) असीमित
(D) केवल 1 स्पेस हो सकती है
Ans- 255 केरेक्टर तक सीमित ☑

 

Q.40- वर्ड में जिस डॉक्युमेंट के एक या अधिक भाग होते हैं, एक वेब पेज की तरह सुरक्षित किया जा सकता है-
(A) जो कि एक वेब ब्राउज़र द्वारा पढ़े जा सके; जैसे- इंटरनेट एक्सप्लोरर द्वारा
(B) HTML फॉरमैट में सेव करके
(C) जो आपको इंटरनेट पर सूचना प्रेशित करने में मदद करें
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑

 

Q.41- मैग्नीफायर बटन उपलब्ध होता है-
(A) प्रिंट प्रिव्यू टूलबार में
(B) स्टैंडर्ड टूलबार में
(C) फॉर्मेटिंग टूलबार में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- प्रिंट प्रिव्यू टूलबार में ☑

 

Q.42- टेबल के बनाने के बाद निम्न में से किस ऑपरेशन का प्रयोग नहीं किया जा सकता है-
(A) टेबल में रो इंसर्ट करना
(B) कॉलम को डिलीट या इंसर्ट करना
(C) टेबल को दो भागों में बांटना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑

 

Q.43- आप अपने मास्टर डॉक्यूमेंट के साथ अन्य डाटा सोर्स का प्रयोग कर सकते हैं-
(A) वह डाटा सोर्से जिसके कुछ फील्ड्स मास्टर डॉक्यूमेंट की तरह एक जैसे भी हो सकते हैं और नहीं भी हो सकते
(B) मास्टर डॉक्यूमेंट में जिस डाटा सोर्स के फील्ड एक समान हो
(C) मास्टर डॉक्युमेंट में पाए गए डाटा सोर्स के फील्ड अलग हो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मास्टर डॉक्यूमेंट में जिस डाटा सोर्स के फील्ड एक समान हो ☑

 

Q.44- एक्सेल में जब एक रेंज को नाम दे दिया जाता है तो आप रेंज पर कैसे जा सकते हैं-
(A) नेम बॉक्स द्वारा रेंज का नाम सैलेक्ट करके
(B) F5 कुंजी के द्वारा रेंज को सैलेक्ट करके
(C) दोनों (a) व (b)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- दोनों (a) व (b) ☑

 

Q.45- एक्सेल में ऑटो सम का कार्य है-
(A) वर्तमान सैल के पास के रेंज के अंतर्गत रो व कॉलम का टोटल व लोकेट करना
(B) किसी भी रेंज जिसे सै!लेक्ट किया हो उसको जोड़ना
(C) रेंज के अंतर्गत जोड़े गए योगों का योग (Grand Total) करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑

 

Q.46- निम्न में से किसे एक सैल के नंबर के रूप में लिखा जा सकता है-
(A) "1,300.00"
(B) (5000.00)
(C) 1.1e + 2
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑

 

Q.47- वर्कशीट सैल में वर्तमान समय लिखने के लिए आप निम्न में से किस फंक्शन का प्रयोग करेंगे-
(A) =today()
(B) now()
(C) =time()
(D) =current time()
Ans- now() ☑

 

Q.48- एक्सेल के पेस्ट स्पेशल डायलॉग बॉक्स में ……… के लिए ऑप्शन होते हैं-
(A) कैरेक्टरस्टिकस
(B) फॉर्मेट फॉर्मूलाज
(C) वैल्यूज
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- उपर्युक्त सभी ☑

 

Q.49- एलाइनमेंट बटन ……… टूलबार में होता है-
(A) स्टेटस बार
(B) फॉर्मेटिंग टूलबार
(C) स्टैंडर्ड टूलबार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- फॉर्मेटिंग टूलबार ☑

 

Q.50- सॉफ्टवेयर, जैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर व फायरफॉक्स कहलाते हैं-
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) युटिलिटि सॉफ्टवेयर
(C) ब्राउजर
(D) इंटरनेट टूल्स
Ans- ब्राउजर ☑ 



आपका बहुत बहुत  धन्यवाद् हमारी वेबसाइट  DCFASTEDUCATION.BLOGSPOT.COM पर आने के लिए हमें उम्मीद हैं कि हमारें द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी यदि आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेन्ट करके पूछ सकतें हैं 
आपको आपके जानकारी के लिए बता दें कि हमारी वेबसाइट पर 
  1. Technology Tricks And Android  Haiden Trick And Tricks
  2. Blogging Tutorial 
  3.  Health Care
  4. Online Shopping (10%To 80% Discount Offers)
  5.  CCC Course Related Information And Questions Answers
  6. Online Test CCC And Others 
  ये सारी जानकारी हमारें  वेबसाइट DCFASTEDUCATION.BLOGSPOT.COM पर हिंदी में उपलब्ध हैं|