/> What is blogging in Hindi-2022-23

Recent in Sports

What is blogging in Hindi-2022-23



 हेल्लो दोस्तों आपका "dcfasteducation" में स्वागत है

 आपने कई सालों से Blogging के बारे में जरुर सुना होगा तो आज हम लोग इस पोस्ट में जान ही लेते हैं की ब्लॉग क्या होता हैं ये जानने के लिए इस पोस्ट को आप लास्ट तक पढ़िए क्यूंकि ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं  तो इसे अंत तक जरूर पढ़े अच्छा लगे तो शेयर करे कोई समस्या होने पर कमेंट करें तो चलिए शुरू करते है -

यदि आप पढ़ना नहीं चाहते हैं तो कोई बात नहीं आप सीधे निचे दिये गय विडियो देख सकते हैं इसी से रिलेटेड-:

Blog kya hota hai- ब्लॉग क्या होता है। 

जैसे की आज के टाइम में सभी के पास स्मार्ट फ़ोन होता ही हैऔर ज्यादा तर लोग इंटरनेट पर ही कनेक्टेड ही रहते हैं और लोग तरह तरह टॉपिक सर्च करते रहते हैं यदि आप भी इंटरनेट से जुड़े रहते हैं तो  आपने भी Blog/ब्लॉग(ब्लॉग्गिंग/Blogging) के बारे में  जरुर सुना होगा। 

तो आज हम इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि और ब्लॉग्गिंग ब्लॉगर किसे कहते हैं।   तो इस पोस्ट में हम ये जानने वाले हैं की ब्लॉग /ब्लॉग्गिंग किसे कहते हैं और ब्लॉगर किसे कहा जाता हैं। 
और साथ में जानने वाले हैं कि क्या ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। और ब्लॉग्गिंग करने के लिए हमारे पास कोई  qualification होने चाहिए और ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं तो कितना कमा सकते हैं। 
तो इस पोस्ट में हम ये सब जानने वाले हैं तो Basically इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े पढ़ने के बाद हमें उम्मीद हैं किआपके सारे सवालों के जवाब येही से मिल जायेंगे तो आइये शुरू करते हैं। 



Blog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है जैसे हम Facebook पर कोई पोस्ट डालते है तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है परंतु Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है

अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो Blog एक ऐसी वेबसाइट है जिसे बिल्कुल फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है जिसे हर कोई आसानी से इस्तमाल कर सकता है और जिस प्रकार कोई वेबसाइट काम करती है उसी प्रकार इसे काम में लाया जा सकता है

Blogging kya hai-ब्लॉगिंग क्या है?

Blog बनाकर उस पर हर रोज पोस्ट डालना,पब्लिश करना औऱ उसे अच्छे से डिज़ाइन करना Blogging कहलाता है Blog  हम किसी भी विषय पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है Blog के जरिये आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है जैसे बहुत से लोग पैसा कमा भी  रहे हैं

Blogger kya hai-ब्लॉगर क्या है?

जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर blogging करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो blogger होता है यह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे किसी की हेल्प होती है और लोग उसे पड़ना पसन्द करते है इन सब को पढ़ने के बाद आपके मन में कुछ इस तरह के सवाल आते है तो चलिये देखते है आपके सवाल और उनके जवाब

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

ब्लॉग क्या हैं और कैसे बनाये 2021-22में || क्या ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते हैं 

Ans- हाँ बिल्कुल एक Blog बनाकर उससे लाखों रूपए कमाए जा सकते है और बहुत से लोग कमाते भी हैं और ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाकर एक ब्लॉग बनाना पड़ता है और उस पर हर रोज पोस्ट लिखनी होती है जब लोगो द्वारा आपका पोस्ट पसन्द आने लगेगा और बहुत से लोग आपके Blog पर आने लगेंगे तो आप Google AdSense से अपने ब्लॉग को जोड़कर पैसे कमाना शरू कर सकते है

Google AdSense क्या हैं और इसका अकाउंट कैसे बनाये  👉 Reed Now

Blog dikhne main kesa hota hai

Ans- जब आप अपना Blog बना लेते है तो उसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह का दिखाई देता है जिसमे कई तरह की कैटेगरी होती है जिनकी मदत से ब्लॉग पर काम किया जाता है और जो बिल्कुल दिखने में वेबसाइट की तरह दिखता है

उदहारण के लिए आप हमारे वेबसाइट देख सकतें हैं Home बटन पर क्लिक करके सब कुछ देख सकते है की कौन सी पोस्ट किस तरह से लिखी गई हैं

Blogging kis subject par start kren

Ans- आप blogging किसी भी विषय पर कर सकते है जैसे खेल, स्पोर्ट्स, इंटेरेंमेन्ट, हेल्थ,टेक्नोलॉजी जिस भी विषय में आपकी रुचि हो आप उसी तरह का अपना Blog और वेबसाइट बना सकते है

Website aur Blog main kya difference hai

Ans-वेबसाइट बनाने के लिए आपको कई तरह की web designing की जानकारी की जरूरत होती है और इसे बनाने में पैसे लगते है जबकि blog एक फ्री सर्विस है जो वेबसाइट का ही काम करती है

Blog kaise bnaye

Ans-Blog बनाने के लिए आपको Blogger.com पर जाकर अपना एकाउंट बनाना पड़ता है और फिर वहाँ से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम देना  पड़ता है

Blog bnane ke liye paise lgte hai

Ans-नहीं, यह बिल्कुल फ्री है इसमें कोई पैसा नही लगता है

अगर आपके मन मे अब भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिख दे आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिलेगा और हाँ दोस्तो Blog बनाकर उस पर पोस्ट डालकर पैसे कमाने के लिए उसमे कई तरह की सेटिंग करनी पड़ती है और अपने Blog को लोगो तक पहुचने के लिए उसे वेबसाइट की तरह Google से जोड़ना पड़ता है और कई तरह की कई चीजे करनी पड़ती है

Blogging और वेबसाइट दोनो पर काम करने के लिए हमे step by step चलना पड़ता है इंटरनेट पर कोई भी ऐसी वेबसाइट आपको नही मिलगी जो आपको ये बताये की Blog बनाने के बाद क्या करे यहाँ  पर आपको step by step बताऊँगा की पहले क्या करना है फिर उसके बाद क्या करना है और फिर उसके बाद क्या करना है बिल्कुल शुरू से लेकर आखिर तक और गूगल एडसेंस से आसानी से अपने ब्लॉग को जड़ने तक के सफर तक

तो दोस्तो एक blogger होने के नाते मैं समझता हूँ कि अगर आप blogging करना चाहते है तो सबसे पहले blogging कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले केवल ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्ट लिखने से आप अपने ब्लॉग को पॉपुलर नही कर सकते है और ना ही पैसे कमा सकते है


ब्लॉगिंग का इतिहास :-

ब्लॉग 90 के दशक में स्टार्ट हुई थी जहाँ लोग इसे ऑनलाइन डायरी के नाम से जानते थे और अपनी डायरी रोज लिखते थे 

आज के ज़माने में ब्लॉगिंग पूरी तरह से बदल गया है। आज कल लोग अपनी ज्ञान  को ब्लॉगिंग के जरिए लोगो तक पंहुचा रहे है। 

1999 में  ब्लॉग अपग्रेड वर्जन में Blogger.com लांच हुई। उसके बाद Google गूगल ने 2003 में Google गूगल ने खरीद लिया। उसी समय से आज तक फ्री में ब्लॉग बनाने के उपयोग में लाई जाती है 

Blogging करने के फायदे :- 

यह बात सच है की ब्लॉगिंग से आप पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी। 

अगर आप ब्लॉगिंग करना शुरू रहे है और आप सोच रहे है की ब्लॉगिंग से बहुत सारा पैसा कमाएंगे और रातों - रात अमीर हो जायेंगे , तो आप कोई और काम कर ले पर ब्लॉगिंग ना करे मैंने पहले ही बता दिया है पैसा कमाना आसान नहीं है आपको मेहनत करनी पड़ेगी 

जिस प्रकार एक सिंगर ( गायक ) अपने दिल से गाता है और लोग उसे पसंद करते है उसी प्रकार ब्लॉगिंग में भी जब आप कुछ अच्छा पोस्ट लिखेंगे जिससे किसी की मदद हो और आपके पोस्ट को पसंद करे तभी आप ब्लॉगिंग में सफलता पा सकेंगे। 

निष्कर्ष :-  

आज इंटरनेट का युग है यहाँ सभी लोगो के पास अपना अपना पर्सनल  ब्लॉग होना चाहिए ताकि अपना ज्ञान को शेयर कर सके। ताकि आने वाले पीढ़ी और बाकी के लोग एक दूसरे से कुछ नया सिख सके। 

Google की यह सबसे अच्छी प्लेटफॉर्म है और ब्लॉगिंग को यह सपोर्ट करता है साथ में income भी प्रोवाइड करता है ताकि वह अपना ज्ञान पोस्ट के माध्यम से बिना किसी रुकाबट के बाँट सके। 
 

Google को इस प्लेटफॉर्म के लिए धन्यवाद   

और आप सभी को भी धन्यवाद अंत तक इस पोस्ट को पढ़ने के लिए और अच्छा लगे तो इसे जरूर अपने दोस्तों में शेयर करे ताकि यह ज्ञान सभी को मिल सके।

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ