/> Whatsapp par lock kaise lagaye!!whatsapp me lock kaise lagaye 2021- 2022

Recent in Sports

Whatsapp par lock kaise lagaye!!whatsapp me lock kaise lagaye 2021- 2022

Whatsapp par lock kaise lagaye!!whatsapp me lock kaise lagaye

 Hello आप सब कैसें हैं उम्मीद करता हूँ कि आप सब अच्छे ही होंगे  दोस्तों आज मैं आप लोगो को एक ऐसे App के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने Whatsappपर Lock लगा सकते हैं ये App इतना जबरदस्त है कि आप के अलावा कोई भी और बन्दा आप के Whatsapp को Open  नही कर  सकता WhatsApp Lock लगाने के बाद अगर कोई आपका whatsapp ओपन करता है तो उसे Sorry The Application ( process com. Whatsapp) has stopped unexpectedly please try again लिखा दिखेगा वो चाहे कितनी बार भी उस app को open करे उसे यही message दिखेगा और क्या आप को पता है कि ये message कब आता है तो मैं आप को बता दु की ये message जब कोई app  करप्ट हो जाती है या वो हमारे मोबाइल में नही चल पाती है तो ये दिखता है लेकिन ये App आप के Mobile में चलेगा भी और ये करप्ट भी नही होता है बस ये एक तरह का lock होता है ताकि कोई पता न कर पाए आप ही बस इसे Open कर सकते है तो कहा से Install करें और कैसे On करें आइये जान लेते है





Whatsapp Lock App कौन सा है और कहाँ से Install करें?

दोस्तो आप को Whatsapp lock App को Install करने के लिए अपने smartphone में प्ले स्टोर खोल लेना है।और फिर आप को play स्टोर के सर्च box में perfect App lock नाम डाल कर सर्च कर लेना है और  install Button पर click करके इनस्टॉल कर लेना है और Simple step मैं आप को बताता हूं मैंने नीचे में ही App का link दे दिया है आप को बड़े में Download लिखा मिलेगा तो आप उसपर click करोगे तो play स्टोर में चले जायेंगे फिर आप बड़े आसानी से Install कर लेना है अब जान लेते है install करने के बाद इसमे क्या क्या settings करनी है





Whatsapp Lock Settings कैसे on करे और कहाँ से करें?

दोस्तो आप को Whatsapp Lock Settings को मैं जैसे जैसे बताऊंगा आप वैसे ही follow करोगे तो आप App में सही से lock को सेट कर पाएंगे नही तो आप कुछ गड़बड़ कर दोगे.


दोस्तो अब जानते है तो सबसे पहले आप इस एप्प को Open करना है और फिर आप को इसमें Hint Default Password is 7777 लिखा मिलेगा तो आप तो आप को पासवर्ड डालना होगा तो आप यही 7777 password चार बार डाल दीजिए ये password डालते ही आप का ये App खुल जाएगा.

अब दोस्तो आप को इस App को कुछ परमिशन देनी होगी तो आप सभी परमिशन को पढ़ लीजिये और देख कर Allow कर दीजिए अब आप को यहाँ पर आप के smartphone में जितने भी App होंगें सभी एक एक कर दुख जाएंगे और आप को जिस भी App में lock को set करना चाहते है उसके आगे दूसरे नंबर पर जो ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देंगे तो उस app में lock सेट हो जाएगा अब आप इसी तरह से Whstsapp में भी whatsapp lock लगा सकते है

Whatsapp lock कैसे खोलेंगे?

दोस्तो आप को सबसे पहले वो App open करना है जिसमे आप ने उस App से लॉक सेट किया है तो जैसे कि आप ने Whatsapp पर लॉक लगाया है तो आप को Whatsapp open करना है जैसे ही आप ओपन करोगे तो आप को भी वही मैसेज दिखेगा तो आप को लॉक खोलने के लिए Force Close लिखा दिखेगा उस अगर क्लिक करोगे तो back ही जायेगा लेकिन आप को तो lock खोलना है तो force close पर long press करना है मतलब देरी तक क्लिक करना है आप का App खुल जाएगा जिसे नही पता होगा वो कितना भी कर ले लेकिन app नही खोल सकता क्योंकि उसे पता ही नही चलेगा कि app सही है या करप्ट हो गया है आप अगर इस app का पासवर्ड अलग सेट करना चाहते है तो वो भी जान लेते है

इस App का Password कैसे चेंज करें?

तो दोस्तो आप को इसमे पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले इस App को ओपन करना है जैसे ही आप ओपन करोगे आप को ऊपर में ही Setting लिखा दिखेगा तो इसपर Click करना है और अब आप को New password create करने के लिए दिख जाएगा तो आप पहले जो भी पासवर्ड रखना चाहते है उसको डाले और फिर आप उसी पासवर्ड को दुबारा नीचे में भी डाल दीजिए और सेव कर दीजिए अब आप का पासवर्ड बदल जायेगा आप ने जो पासवर्ड डाला है उसी से ये खुलेगा.
दोस्तो उम्मीद करता हु आप को मैंने अच्छे से बताया है आप समझ ही गए होंगे कैसे whatsapp पर lock लगाया जाता है अगर अब भी कोई दिक्कत है तो Comment करें हम आप की मदद करेंगे इस Article पर आने के लिए और अपना time देने के लिए आपको दिल से  धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ