स्लो फोन को फास्ट करने का तरीका?
उत्तर प्रदेश।आज के समय में अधिकतर लोग मोबाइल फोन के स्लो होने यानी धीरे चलने से परेशान रहते हैं। दरअसल, आजकल बाजार में बहुत सारे ऐप और गेम आ चुके हैं।
हर व्यक्ति अपने मोबाइल में अपनी जरूरत के सभी ऐप रखना पसंद करता है।
इससे भी आपको फोन धीरे-धीरे स्लो होता जाता है, क्योंकि जितने अधिक ऐप आपको फोन में चलेंगे, उतना ही आपके फोन की रैम खर्च होगी। लेकिन अगर आप चाहें तो कम रैम वाले फोन की स्पीड भी बढ़ा सकते हैं।
स्लो फोन को फास्ट करने का तरीका? इसके लिए आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में एक मामूली बदलाव करना होगा। आइए जानते हैं कि वह कौन सा बदलाव करना हैं
सबसे मजे की बात तो यह हैं की
आप अपने फ़ोन की सबसे कम रैम वाली एंड्राइड फ़ोन की भी स्पीड बढ़ा पाएंगे
मैं अपने एंड्रॉइड फोन में अपना खुद का स्पीड लेवल डिजाइन कैसे कर सकता हूं?आइये जानते हैं।
सबसे पहले आप अपने फ़ोन के सेटिंग में जाइये उसके बाद आप अपने फ़ोन में Developer Option को खोज लीजिये।
यदि आपका फ़ोन Redmi का हैं तो आप वैसे-वैसे करते जाइये जैसे-जैसे आपको इस पोस्ट में बताया गया है।
Developer Option activate कैसे करें?
Developer Option activate - Redmi फ़ोन के लिए (सेटिंग)-:
सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग में जाइये उसके बाद About Phone पर क्लिक करें उसके बाद आपको वहां पर MIUI Version मिलेगा आप उस पर लगातार 5-6 बार लगातर MIUI Version पर दबाना है।
जैसे ही आप MIUI Version पर 5-6 बार लगातर क्लिक/दबाएंगे दबा देने के तुरंत बाद आपका Developer Option activate हो जायेगा।
अब Developer Option को Open करने के लिए आपको फिर से अपने फोन की सेटिंग को ओपन कर लेना हैं।
उसके बाद आपको Additional Settings पर क्लिक कर देना हैं। जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने निचे की तरफ आपको Developer Option देखने को मिल जायेगा। अब आप उसका इस्तमाल कर सकते हैं।
यदि आपका फ़ोन किसी और कंपनी का हैं और आपको उसका Developer Option नहीं मिल रहा हैं। तो आप परेशान ना हो क्यूंकि मैंने उसके लिए भी सेटिंग निचे बता दिया गया हैं।
स्लो फोन को फास्ट कैसे करें आइये जानते हैं -:
Developer Option में करें बदलाव-कंपनी की तरफ से जब भी कोई मोबाइल बनाया जाता है तो उसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए कंपनी फोन में कई तरह के एनिमेशन इफेक्ट डालती है।
इन सबमें भी मोबाइल फोन की रैम खर्च होती है, जिसे आप बदल कर अपने फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
पहले तरीके के तहत आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल की सेटिंग के Developer Option में जाएं। वहां आपको Windows Animation Scale, Transition Animation Scale, Animator Duration Scale और Simulate Secondary Displays नाम के विकल्प मिलेंगे। इन विकल्पों पर बारी-बारी से क्लिक करें। क्लिक करने पर आप देखेंगे की एनिमेशन की स्पीड 1x या 2x होगी। दोनों ही विकल्पों में जाकर इस स्पीड को बंद कर दें या फिर 0.5x कर दें। Simulate Secondary Displays में जाकर विकल्प को None कर दें। इससे आपके फोन की RAM कम इस्तेमाल होगी और आपको फोन पहले की तुलना में तेज चलेगा।
Developer Option activate - Others फ़ोन के लिए सेटिंग-:
कुछ फोन में About Option से होगा काम कुछ एंड्रॉयड फोन ऐसे होते हैं, जिनमें सामने ही Developer Option नहीं दिखता है। उनमें About Option के जरिए आप Developer Option तक पहुंच सकते हैं। अपने फोन की सेटिंग में जाएं और नीचे की तरफ दिख रहे About Option पर क्लिक करें। आपके सामने जो विकल्प खुलेंगे उनमें आपको Build Number दिखेगा, इस पर 5-7 बार क्लिक करें। इस पर 5-7 बार क्लिक करने पर आपके सामने Devloper Option खुलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपको Windows Animation Scale, Transition Animation Scale, Animator Duration Scale और Simulate Secondary Displays विकल्प दिखेंगे। कुछ फोन में ये विकल्प नाम में थोड़े बदलाव के साथ भी हो सकते हैं। इन सभी के एनिमेशन आप ऊपर बताए गए तरीके से बंद कर दें।
इन बातों का भी रखें ध्यान ऊपर बताए गए तरीके से आ सिर्फ अपने फोन की सेटिंग बदल सकते हैं। अगर आपको फोन में बहुत अधिक ऐप हैं या बड़े गेम हैं तो भी आपका फोन स्लो काम कर सकता है। कोशिश करें कि अपने फोन में कम से कम और सिर्फ काम वाले ऐप ही रखें। अक्सर लोग एक के बाद एक ऐप खोल देते हैं और पुराने ऐप बंद नहीं करते। जो ऐप आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें बंद रखें ताकि आपकी रैम का कम इस्तेमाल हो और आपका फोन तेज काम कर सके।
याद हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लग तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको दिल से शुक्रिया।
ये भी जानें- अपने फोन को एयरप्लेन मोड में करके अपना कॉल और इंटरनेट का उपयोग करें जानने के लिए नीचे दिए गए click here पर क्लिक करें।
- Technology Tricks And Android Haiden Trick And Tricks
- Blogging Tutorial
- Health Care
- Online Shopping (10%To 80% Discount Offers)
- CCC Course Related Information And Questions Answers
- Online Test CCC And Others
1 टिप्पणियाँ
Very nice
जवाब देंहटाएं