अगर आप कुछ ट्रिक को फालो करें, तो आप सामने वाले का झूठ बड़ी ही आसानी से पकड़ सकते हैं यह तरीका मैनें खुद करके आजमाया है
आपको करना ये है कि जो इंसान आपसे बातचीत कर रहा है उसकी आंखो पर विशेष ध्यान देना है बातचीत के दौरान अगर उसकी आखें दाहिनी तरफ मुड़ रही हैं वो लगतार नजर नहीं मिला पा रहा है तो तुरन्त समझ जाइये कि वो आपसे झूठ बोल रहा है क्योंकि सच बोलने के लिए सोचना नहीं पड़ता है झूठ बोलने के लिए दिमाग लगाना पड़ता है तिकड़म लगाना पड़ता है बोलने से ज्यादा उसे छुपाने के लिए जुगाड़ खोजना पड़ता है यही वजह है कि एक झूठ छिपाने के लिए हजारों नया झूठ गढ़ना पड़ता है।
यदि बातचीत करने वाला आपके सामने बैठा है तो उसके पैरों के पोस्चर पर ध्यान रखना है यदि वो पैरों को हिला रहा है तो ये भी झूठ बोलने का संकेत है इसके अलावा पैरों को फोल्ड करके बैठा है तथा कुछ घबराया,डरा हुआ और जल्दी से बातचीत खत्म करने के लिए उत्सुक है तो ये भी झूठ बोलने का संकेत है।
इसके अलावा झूठ बोलते वक्त नाक गर्म हो जाती है,सांसे तेजी-तेजी चलने लगती है तथा हृदय की गति बढ़ जाती है लाई डिटेक्टर इसी सिद्धांत पर कार्य करता है यह यंत्र झूठ बोलने वाले की हृदय की गति को माप लेता है यदि यह गति सामान्य से ज्यादा हुई तो यह झूठ बोलने का संकेत है।
जिसका झूठ पकड़ना है उससे विनम्र और शालीन होकर बात करें वो अपनी बात का जो तथ्य प्रस्तुत करे उसे स्वयं दोहराएं, और गहराई से उसके बारे में दो चार प्रश्न पूछें यदि वो झूठ बोल रहा है तो उपर्युक्त लक्षण जरूर दिखाई पड़ेगा। आप इन बातों को ध्यान रखेंगे तो निश्चित रूप से सामने वाले का झूठ पकड़ सकेंगे।
ऐसे ही मनोवैज्ञानिक एवं मजेदार पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लाग पर विजिट करें,
0 टिप्पणियाँ