top-10-most-powerful-phone-with-12-gb-ram-in-india-smartphone-market
Pic Credit : Gizchina

महंगा स्मार्टफोन खरीदने के दौरान यूजर प्रोसेसर पर जरूर ध्यान देते हैं। गेमिंग के शौकिन लोग चाहते हैं कि उन्हें फास्ट और लैग-फ्री एक्सपीरियंस मिले और इसके लिए ताकतवर चिपसेट वाला फोन ही पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यदि फोन में रैम मैमोरी कम है तो कितना ही पावरफुल प्रोसेसर क्यों न हो, वह हैंग जरूर करेगा। ऐसे में जरूरी है कि ज्यादा कीमत वाला फ्लैगशिप फोन लेने जा रहे हैं तो उसकी रैम मैमोरी पर भी ध्यान जरूर दें। आज हमनें भारतीय बाजार में मौजूद 10 ऐसे स्मार्टफोंस की लिस्ट बनाई है जो 12GB RAM सपोर्ट करते हैं। यदि आप भी किसी ताकतवर फोन की तलाश में हैं, तो यह लिस्ट आपको बेहद काम आएगी। बता दें कि आगे हमनें SamsungOnePlusASUSMotorola के साथ ही RealmeiQoo व OPPO जैसे ब्रांड्स के चुनिंदा बेस्ट स्मार्टफोंस को शामिल किया है, जो 12 जीबी रैम के साथ बाजार में ​ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

12GB RAM वाले ये 10 स्मार्टफोन हैं इंडिया में सबसे पावरफुल। 12GB रैम वाला मोबाइल-2021-22

1.Samsung Galaxy S20 Ultra

top 10 most powerful phone with 12gb ram in india smartphone market

Samsung Galaxy S20 Ultra Mobile Phone Information 

Name   :     Samsung Galaxy S20 Ultra 
Model  :     Galaxy S20 Ultra 
Storage
 CARD slot - microSDXC(User shared SIM slot)
 : Internal  128GB 12GB RAM , 256GB 12GB RAM , 512GB 16GB RAM
 Main camera 
: 108MP , f/1.8, 26mm (wide), 1/1.33",0.8µm, PDAF, OIS
:  48 MP, f/3.5, 103mm (periscope telephoto), 1/2.0", 0.8µm, PDAF, OIS, 4x optical
    zoom, 10x hybrid zoom
    12 MP, f/2.2, 13mm, 120˚ (ultrawide), 1/2.55" 1.4µm, Super Steady video
     0.3 MP, TOF 3D, f/1.0, (depth)


Features  
:  LED flash, auto-HDR, panorama

video         8K@24fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, 720p@960fps, HDR10+, stereo
                  sound rec., gyro-EIS & OIS Selfie Camera :  Single   : 40 MP, f/2.2, 26mm (wide), 1/2.8", 0.7µm, PDAF
                              features :  Dual video call, Auto-HDR
                               video     :  4K@30/60fps, 1080p@30fps
 Sound 🔊  :
Loudspeaker : Yes, with stereo speakers
                          3.5mm Jack  No
                          32-bit/384kHz audio
                          Tuned by AKG
 COMMS 
WLAN        :  Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot 
Bluetooth    :  5.0, A2DP, LE
GPS            :  Yes, with A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO
NFC           :   Yes 
Radio         :  FM radio (Snapdragon model only; market/operator dependent)
USB           USB Type-C 3.2, USB On-The-Go
 Features Sensors 
Fingerprint (under display, ultrasonic), accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer
Samsung DeX, Samsung Wireless DeX (desktop experience support) ANT+
Bixby natural language commands and dictation
Samsung Pay (Visa, MasterCard certified)  Battery type Li-Ion 5000 mAh, non-removable
Charging      Fast charging 45W
                        USB Power Delivery 3.0
                        Fast Qi/PMA wireless charging 15W
                        Reverse wireless charging 4.5W
Colors     Cosmic Grey, Cosmic Black, Cloud White
Models    SM-G988, SM-G988U, SM-G988U1, SM-G9880, SM-G988B/DS, SM-G988N, SM-G988B, SM-G988W
SAR        0.94 W/kg (head)     0.95 W/kg (body)
SAR EU  0.32 W/kg (head)     1.56 W/kg (body)
 Performance
:AnTuTu: 415976 (v7), 514485 (v8)
  GeekBench: 12191 (v4.4), 2697 (v5.1)
  GFXBench: 21fps (ES 3.1 onscreen)

Display 
Contrast ratio: Infinite (nominal)
Camera 📸 
: Photo/video 

Loudspeaker : -23.2 LUFS (Very good)

Battery life Endurance rating 87h

 Review in Hindi

सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा सैमसंग के सबसे पावरफुल और महंगे स्मार्टफोंस में से एक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फोन का सबसे बड़ा मॉडल 16 जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ था जिसमें 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई थी। इसके साथ ही दूसरे मॉडल में 12 जीबी की रैम दी गई है जो 128 जीबी तथा 256 जीबी के दो स्टोरेज ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इंडिया में इस फोन की कीमत 92,999 रुपये से शुरू होती है।

Galaxy S20 Ultra को 3200 X 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.9 इंच की क्वॉडएचडी+ डायनामिक एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी-ओ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इन-डिसप्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक के साथ ही फोन की स्क्रीन एचडीआर10+, 511पीपीआई, 1200निट्स ब्राइटनेस और 2000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 के साथ यह फोन 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और सैमसंग के ही 7एनएम तकनीक पर बने एक्सनॉस 990 चिपसेट पर रन करता है। 

यह भी पढ़ें : ये हैं इंडियन मार्केट में मौजूद 10 सबसे शक्तिशाली फोन


Samsung Galaxy S20 Ultra क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस, एफ/3.5 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक डेफ्थ विज़न कैमरा लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ ही 10वॉट वायरलेस चार्जिंग 2.0 तकनीक सपोर्ट करती है। गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5G व LTE दोनों कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

 OnePlus 8T 5G

top 10 most powerful phone with 12gb ram in india smartphone market

OnePlus 8T 5G

12GB RAM, 256GB Storage
  •  

  • Rear Quad Camera with 48 MP Sony IMX586 Sensor, 16 MP Ultra Wide Angle, 5 MP macro lens and 2 MP monochrome lens | Front Camera with 16 MP Sony IMX471 Sensor
  • 6.55 inch ( 16.63 centimeters) 120 Hz Fluid AMOLED Display with 2400 X 1080 Pixels resolution, 402 PPI density
  • 2.86 GHz Qualcomm Snapdragon 865 Octa-core Processor + Adreno 650 GPU ,Oxygen OS based on Android 11 Operating system
  • 12 GB RAM | 256 GB ROM
  • 4500 mAH Lithium-ion battery with 65 W “Warp charge”
  • 1 year Manufacturer warranty for Device, Battery and in-box Accessories from the date of purchase
  • Box also includes: OnePlus 8T,Warp Charge 65 Power Adapter, Warp Charge Type-C to Type-C Cable, Quick Start Guide, Welcome Letter, Safety Information and Warranty Card, LOGO Sticker, Case, Screen Protector, SIM Tray Ejector
  • Important features: Face Unlock, HDR, Screen Flash, Face Retouching, CINE Aspect Ratio Video Recording, Video Portrait, UltraShot HDR, Nightscape, Macro, Portrait, Pro Mode, Panorama, Smart Pet Capture, AI Scene Detection, RAW Image, Filter, Video Focus Tracking, Super Stable, Video Nightscape, Dual Stereo Speakers, Noise cancellation support, Dolby Atmos
  • supports Alexa Hands-Free. Alexa on your phone lets you make phone calls, open apps, control smart home devices, access the library of Alexa skills, and more using just your voice while on-the-go. Download the Alexa app and complete hands-free setup to get started. Just ask - and Alexa will respond instantly.

BY Now

वनप्लस 8टी इस सेग्मेंट का सबसे लेटेस्ट फोन है जो इसी महीने लॉन्च हुआ है। इस फोन को इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो LPDDR4X रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसी कीमत सिर्फ 45,999 रुपये है। इसी तरह बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 42,999 रुपये है। OnePlus के इस नए फोन को Lunar Silver और Aquamarine Green कलर में खरीदा जा सकता है।

OnePlus 8T 5G को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करने वाली यह डिसप्ले HDR10+, 402ppi और 1100nits ब्राइटनेस पर काम करती है। यह फोन एंडरॉयड 11 आधारित ऑक्सिजनओएस पर लॉन्च हुआ है जो एक्स55 मॉडम से लैस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए OnePlus 8T एड्रेनो 650 जीपीयू सपोर्ट करता है।

OnePlus 8T 5G के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX586 सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 पंच-होल कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Warp Charge 30T 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

 

ASUS ROG Phone 3

असूस का यह पावरफुल फोन खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाया गया है। यहां ROG का मतलब Republic of Gamers है। इंडिया में यह फोन भी दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 57,999 रुपये है। इसी तरह फोन का 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 52,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

top 10 most powerful phone with 12gb ram in india smartphone market

 

Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59 इंच की एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 270हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जिसे 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया गया है। एंडरॉयड 10 के साथ यह फोन 3.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस चिपसेट पर रन करता है तथा ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650जीपीयू दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पंच-होल डिसप्ले वाले 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन

फोटोग्राफी के लिए आरओजी फोन 3 के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का SONY IMX686 प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है। ROG Phone 3 में गेमकूल 3 कूलिंग सिस्टम तथा टच सेंसिटिव अल्ट्रासॉनिक बंपर/शोल्डर बटन एयरट्रिगर जैसे एडवांस फीचर्स के साथ ही RGB लाइटिंग दी गई है जो नोटिफिकेशन्स इत्यादि के साथ चमकती है।

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G

बाजार में मौजूद सबसे पावरफुल स्मार्टफोंस में सैमसंग का गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी भी शामिल है। यह फोन इंडिया में 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 1,04,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसे कंपनी की वेबसाइट के साथ ही अन्य शॉपिंग साइट्स व रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

top 10 most powerful phone with 12gb ram in india smartphone market

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G फोन 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1440 x 3088 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.9 इंच की कर्व्ड डायनामिक एमोलेड Infinity O डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करता है। स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया गया है। एंडरॉयड आधारित यह फोन सैमसंग के एक्सनॉस 990 चिपसेट पर रन करता है जो 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy Note 20 Ultra ट्रिपल कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 5x का ऑप्टिकल ज़ूम और 50x का हाईब्रीड जूम सपोर्ट करने वाला एफ/3.0 अपर्चर का 12 मेगापिक्सल सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 10 एमपी का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Motorola Edge Plus

मोटोरोला ऐज़ सीरीज़ का यह पावरफुल फोन मई महीने में भारत में लॉन्च हुआ था। यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ था जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है इस फोन में राउंड ऐज डिसप्ले दी गई है। Motorola Edge+ को कंपनी द्वारा 74,999 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया था जो फिलहाल दिवाली के मौके पर 64,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन को Smokey Sangria और Thunder Grey कलर ऑप्शन मेें शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

top 10 most powerful phone with 12gb ram in india smartphone market

Motorola Edge Plus स्मार्टफोन 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया था जो क्वॉलकॉम के पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। 5जी कनेक्टिविटी के लिए इस फोन को एक्स50 मॉडम से लैस किया गया है। मोटोरोला के इस प्लैगशिप फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W टर्बो चार्ज (वायर के साथ) और वायरलैस 15W को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में रिवर्स वायरलैस चार्जिंग का ऑपशन भी दिया गया है।

 यह भी पढ़ें : SMS नहीं कर पा रहे हैं सेंड तो ना हो परेशान, यह आसान सा उपाय कर देगा चुटकियों में समाधान

फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला ऐज प्लस ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक से लैस है। इसके साथ ही यह फोन 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड  सेंसर, 8 मेगापिक्सल का लेजर ऑटोफोकस लेंस और एक टेलीफोटो लेंस सपोर्ट करता है। इसके अलाव फोन में 3X ऑप्टिकल जूम की क्षमता भी दी गई है। इतना ही नहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 25-मेगापिक्सल का सिंगल पंच-होल कैमरा है।

OnePlus Nord

वनप्लस नोर्ड इंडिया में मौजूद सबसे सस्ते 12 जीबी रैम मैमोरी वाले स्मार्टफोंस में से एक है। यह फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था जिनमें सबसे बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस वेरिंएट की कीमत 29,999 रुपये है। इसी तरह फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है और फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

top 10 most powerful phone with 12gb ram in india smartphone market

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं। फोन के रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.75 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX586 सेंसर, एफ/2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एफ/2.24 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 सेंसर तथा एफ/2.45 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord 5G को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.44-इंच की Fluid AMOLED डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह एंडरॉयड 10 आधारित आक्सिजनओएस के साथ 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लाक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर व क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 620 जीपीयू मौजूद है। इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यह फोन 30टी वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,115एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S20 Plus

सैमसंग गैलेक्सी एस20 प्लस एक 5जी फोन है जो इस वक्त इंडिया में एक ही वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इन दिनों सिर्फ 49,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया था जिसमें वन यूआई की लेयरिंग दी गई है। यह फोन 2.7गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले सैमसंग के एक्सिनोस 910 चिपसेट पर काम करता है।

top 10 most powerful phone with 12gb ram in india smartphone market

Samsung Galaxy S20+ में 3200 X 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। फोन में क्वॉड एचडी+ एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी ओ डिसप्ले दी गई है जो एचडीआर 10+ सर्टिफाइड है और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। सिक्योरिटी के लिए गैलेक्सी ए20 प्लस में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। 

यह भी पढ़ें : फोन में स्लो चलता है वाई-फाई तो ऐसे करें फास्ट

फोटोग्राफी के लिए फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें सेंसर 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है तथा दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और यह एफ/2.0 अपर्चर सपोर्ट करता है। यह लेंस 120 डिग्री तक अल्ट्रा वाइड लेंस सपोर्ट करने में सक्षम है। वहीं तीसरा लेंस एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है और यह 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है। कंपनी ने इमसें एक अतिरिक्त सेंसर दिया है जो डेफ्थविज़न का काम करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iQOO 3

आईक्यू 3 इंडिया में दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ था जिनमें 5G और 4G शामिल है। पहले 5G मॉडल की बात करें तो यह 12 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जो बाजार में फिलहाल 44,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह iQOO 3 के 4G मॉडल में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम अब 34,990 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट का प्राइस 37,990 रुपये हो चुका है। इस फोन को Quantum Silver और Tornado Black कलर में खरीदा जा सकता है।

top 10 most powerful phone with 12gb ram in india smartphone market

iQOO 3 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो एचडीआर 10+ तथा 1200+ निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस की गई है जो गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टे है। इस फोन को आईक्यू यूआई 1.0 आधारित एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 पर रन करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए iQOO 3 में एड्रेनो 650 जीपीयू मौजूद है।

iQOO 3 क्वॉड रियर कैमरे पर लॉन्च हुआ है। इस सेटअप में एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेेंसर दिया गया है, जिसके साथ एफ/2.46 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का 20X डिजीटल ज़ूम टेलीफोटो लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए आईक्यू 3 एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए आईक्यू 3 में 4,440 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 55वॉट सुपर फ्लैशचार्ज तकनीक सपोर्ट करती है।

OPPO Find X2

ओपो फाइंड एक्स2 को भारत में 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 64,990 रुपये है जिसे ceramic black और glass ocean green वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है लेटेस्ट कलर ओएस के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 मौजूद है।

top 10 most powerful phone with 12gb ram in india smartphone market

OPPO Find X2 को 3के रेज्ल्यूशन वाली 6.7-इंच की क्यूएचडी+ पंच-होल एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है। यह डिसप्ले बैक पैनल की ओर 67.8-डिग्री कर्व्ड है। फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। ओपो फाइंड एक्स 2 की स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करता है जिसके साथ 1200 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गामुट सपोर्ट भी मौजूद है।

 यह भी पढ़ें : ये हैं इंडिया के सबसे सस्ते 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 10,999 रुपये से शुरू

फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX586 सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का Sony IMX708 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए ओपो फाइंड एक्स2 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन में SuperVOOC 2.0 Flash Charge तकनीक से लैस 65वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,200एमएएच की बैटरी दी गई है।

Realme X3 SuperZoom

रियलमी एक्स सीरीज़ का यह फोन भी जून में इंडिया में लॉन्च हुआ था जिसने दो वेरिएंट्स में बाजार में एंट्री ली थी। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 27,999 रुपये है। वहीं Realme X3 SuperZoom के बड़े वेरिएंट में 12 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो Glacier Blue और Arctic White कलर में 32,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

top 10 most powerful phone with 12gb ram in india smartphone market

फोटोग्राफी के लिए यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर 60एक्स ज़ूम की क्षमता वाले 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन डुअल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा शामिल है।

एंडरॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई के साथ यह स्मार्टफोन 2.9गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर और 7एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस पर रन करता है। फोन लिक्विड कूलिंग तकनीक से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए Realme X3 SuperZoom में 30W Dart charge तकनीक से लैस 4,200एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।






आपका बहुत बहुत  धन्यवाद् हमारी वेबसाइट  DCFASTEDUCATION.BLOGSPOT.COM पर आने के लिए हमें उम्मीद हैं कि हमारें द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी यदि आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेन्ट करके पूछ सकतें हैं