(A) मैग्नेटिक इंक केरेक्टर रीडर
(B) मैग्नेटिक इंक कोड रीडर
(C) मैग्नेटिक इंक केस रीडर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मैग्नेटिक इंक केरेक्टर रीडर ☑
Q.2-खुली हुई स्क्रीन पर हमारे मुख्य घटक होते हैं-
(A) विंडोज डेक्सटॉप
(B) स्टार्ट बटन
(C) नोटिफिकेशन एरिया
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.3-स्लाइड शो प्रारंभ करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है-
(A) एडिट
(B) स्लाइड शो
(C) फाइल
(D) टूल्स
Ans- स्लाइड शो ☑
Q.4-मेन मेमोरी को इस नाम से भी जाना जाता है
(A) हार्ड डिस्क
(B) रोम
(C) रैम
(D) फ्लॉपी डिस्क
Ans- रैम ☑
Q.5-V.G.A. का पूरा नाम है-
(A) वीडियो ग्राफिक्स ऐरे
(B) विजुअल ग्राफिक्स ऐरे
(C) वोलेटायिल ग्राफिक्स ऐरे
(D) वीडियो ग्राफिक्स एडाप्टर
Ans- वीडियो ग्राफिक्स ऐरे ☑
Q.6-C.G.I का पूरा नाम है-
(A) कॉमन ग्राफिक्स इंटरफेस
(B) कॉमन गेटवे इंटरचेंज
(C) कॉमन गेटवे इंटरफेस
(D) कम्प्य़ूटर गेटवे इंटरफेस
Ans- कॉमन गेटवे इंटरफेस ☑
Q.7-कंप्यूटर में प्रयोग होने वाली सबसे तेज मेमोरी है-
(A) रैम
(B) BIOS (बॉयोस)
(C) हार्ड डिस्क
(D) कैशे
Ans- कैशे ☑
Q.8-निम्न में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है-
(A) जॉयस्टिक
(B) प्लोटर
(C) लाइटपेन
(D) स्कैनर
Ans- प्लोटर ☑
Q.9-शब्द P.C. का पूरा नाम है-
(A) Private Computer
(B) Personal Computer
(C) Professional Computer
(D) Personal Calculator
Ans- Personal Computer ☑
Q.10-किसी विंडोज एप्लीकेशन में सबसे ऊपर कौन सा बार होता है-
(A) टाइटल बार
(B) मेन्यू बार
(C) टूलबार
(D) स्टेटस बार
Ans- टाइटल बार ☑
Q.11-प्रत्येक डिवाइस जो इंटरनेट से जुड़ी हुई है इसका एक अलग पता, जिसे………(इसे Internet address भी कहते हैं) कहते-
(A) DH
(B) IPVPP
(C) DTH
(D) IP
Ans- IP ☑
Q.12-निम्न में से कौन सा भिन्न है-
(A) इंटरनेट
(B) लाइनेक्स
(C) विंडोज
(D) यूनिक्स
Ans- इंटरनेट ☑
Q.13-वह Pallattes जो अलग की जा सकती है-
(A) लाइन कलर
(B) फिल कलर
(C) फ़ॉन्ट कलर
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.14-बाइनरी नंबर सिस्टम का आधार है-
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 16
Ans- 2 ☑
Q.15-URL क्या है-
(A) एक ईमेल का पता
(B) वेबसाइट का शीर्षक
(C) वर्ल्ड वाइड वेब पेज पर एक पेज का अद्वितीय पता
(D) वेबसाइट का नाम
Ans- वर्ल्ड वाइड वेब पेज पर एक पेज का अद्वितीय पता ☑
Q.16-Alt + F के प्रयोग द्वारा कौन सा मेन्यू खुलेगा-
(A) फाइल
(B) एडिट
(C) सर्च
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- फाइल ☑
Q.17-क्लिपबोर्ड पर उपस्थित डाटा के साथ कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है-
(A) पेस्ट
(B) कट
(C) कॉपी
(D) क्लिपबोर्ड व्यूवर
Ans- क्लिपबोर्ड व्यूवर ☑
Q.18-कौन सा मेन्यू किसी विशिष्ट प्रोग्राम के सम्पूर्ण जानकारी देता है-
(A) टूल्स
(B) सर्च
(C) हेल्प
(D) हाइड
Ans- हेल्प ☑
Q.19-ट्री स्ट्रक्चर क्या दर्शाता है-
(A) केवल दिशा
(B) दिशा व फाइल दोनों
(C) केवल फाइल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- दिशा व फाइल दोनों ☑
Q.20-इंटरनेट तकनीक में D.N.S. का पूरा नाम-
(A) डायनॉमिक नेम सिस्टम
(B) डोमेन नेम सिस्टम
(C) डिस्ट्रीब्यूटेड नेम सिस्टम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- डोमेन नेम सिस्टम ☑
Q.21-डाक्यूमेंट्स में कट के प्रयोग से हटाया हुआ टेक्स्ट कहां संरक्षित (save) होता है-
(A) रीसायकल में
(B) स्क्रीन पर
(C) क्लिपबोर्ड में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- क्लिपबोर्ड में ☑
Q.22--MAN क्या है-
(A) कीमत
(B) कम्पनी
(C) नेटवर्क
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- नेटवर्क ☑
Q.23-मेन मैमोरी है-
(A) वोलेटाइल
(B) नॉन-वोलेटाइल
(C) (a) व (b) दोनो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- वोलेटाइल ☑
Q.24-प्रिंट ऑप्शन होता है-
(A) फाइल मेन्यू में
(B) एडिट मेन्यू में
(C) व्यू मेन्यू में
(D) फॉर्मेट मेन्यू में
Ans- फाइल मेन्यू में ☑
Q.25-ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य भाग है-
(A) Command.com
(B) Kernel
(C) NTLDR
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- Kernel ☑
Q.26- विंडोज एक्स्प्लोरर को प्रारंभ करने के लिए शॉर्टकट कुंजी हैं-
(A) Windows key + E
(B) Windows key + W
(C) Windows key + O
(D) Ctrl + O
Ans- Windows key + E ☑
Q.27- प्रोसेस्ड (Processed) डाटा के समूह को कहा जाता है-
(A) डाटा
(B) डाटा प्रोसेसिंग
(C) डेटाबेस
(D) इंफॉर्मेशन
Ans- इंफॉर्मेशन ☑
Q.28- WORM का पूरा नाम है-
(A) राइट (write) वन रीड मैनी
(B) राइट (write) ऑन रेंडम मेमोरी
(C) वर्क (work) ऑन रीअल मेमोरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- राइट (write) वन रीड मैनी ☑
Q.29- एक कॉलम को सैलेक्ट करने का सबसे आसान तरीका है-
(A) कॉलम में किसी भी सैल पर डबल क्लिक
(B) कॉलम के सबसे ऊपर के सैल में सबसे नीचे सैल तक ट्रैक करके
(C) कॉलम हेडिंग को क्लिक करके
(D) Ctrl + A
Ans- कॉलम हेडिंग को क्लिक करके ☑
Q.30- कम्प्यूटर प्रोग्राम का एक सेट जो हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर को प्रबंधित करता है-
(A) कम्पाइलर सिस्टम
(B) ऑपरेशन सिस्टम
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ऑपरेटिंग सिस्टम ☑
Q.31- 1 GB किसके बराबर है-
(A) 230 Bits
(B) 230 Bytes
(C) 220 Bits
(D) 220 Bytes
Ans- 230 Bytes ☑
Q.32- एक साथ पढ़ने (read) व लिखने (write) के लिए किस मेमोरी का प्रयोग किया जाता है-
(A) रैम
(B) रोम
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- रैम ☑
Q.33- निम्न में से कौन-सा फॉर्मेट सैल डायलॉग बॉक्स में Horizontal alignment का विकल्प नहीं है-
(A) लेफ्ट (left)
(B) राइट (right)
(C) फिल्ड (filled)
(D) मिडिल (middle)
Ans- मिडिल (middle) ☑
Q.34- एक्सेल में फंक्शन-
(A) रेडीमेड फार्मूला होता है
(B) साधारण व जटिल गणनाओं के लिए प्रयोग होता है
(C) (=) बराबर के निशान से प्रारंभ होता है
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.35- किस फॉर्मेट में वर्कशीट की सूचना को आसानी से समझने के लिए दर्शाया जाता है-
(A) टेबल
(B) चार्ट
(C) डाटाबेस
(D) बुलेटस
Ans- चार्ट ☑
Q.36- नेटवर्क से किसी प्रोग्राम को इंस्टॉल करने के लिए नेटवर्क प्लेस से किस विकल्प का चुनाव करेंगे-
(A) My Network
(B) Entire Network
(C) Internet
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- My Network ☑
Q.37- सूचना तकनीकी एक्ट (IT); 2000 का मूल प्रावधान क्या है-
(A) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अनुबंधो (contracts) को अंतिम कर देना
(B) डिजिटल हस्ताक्षरों और दस्तावेजों को कानूनी मान्यता देना
(C) एक ऑफिस को कंप्यूटर सिस्टम के साथ हैकिंग करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans- डिजिटल हस्ताक्षरों और दस्तावेजों को कानूनी मान्यता देना ☑
Q.38- भविष्य में संदर्भ के लिए दस्तावेजों में एक स्थान की पहचान ……… से होती है-
(A) cross reference
(B) हाइपरटेक्स्ट
(C) हाइपरलिंक
(D) बुकमार्क
Ans- बुकमार्क ☑
Q.39- डबल अंडरलाइन के लिए वर्ड में किन कुंजियों का प्रयोग होता है-
(A) Ctrl + Shift + D
(B) Ctrl + Shift + K
(C) Ctrl + Shift + U
(D) Ctrl + Shift + H
Ans- Ctrl + Shift + D ☑
Q.40- किसके प्रयोग द्वारा एक ही सैल में एक से अधिक लाइन प्रविष्ट (Enter) कर सकते हैं-
(A) Wrap text
(B) Word wrap
(C) Word map
(D) कैरेक्टर एटरीब्यूट
Ans- Wrap text ☑
Q.41- नोटपैड द्वारा बनाई गई फाइल का एक्सटेंशन क्या होगा-
(A) txt
(B) .doc
(C) .text
(D) .dot
Ans- txt ☑
Q.42- आपके टैक्स्ट का वर्ड फॉर्मेट by default क्या होगा-
(A) 14 पॉइंट टाइम्स न्यू रोमन
(B) 12 पॉइंट टाइम्स न्यू रोमन
(C) 11 पॉइंट टाइम्स न्यू रोमन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.43- निम्न में से किस प्रिंटर में एक विशेष प्रकार के कागज की आवश्यकता होती है-
(A) इम्पैक्ट प्रिंटर
(B) लेजर
(C) थर्मल
(D) नॉन इम्पैक्ट
Ans- थर्मल ☑
Q.44- इंटरनेट से जुड़ा हुआ कम्प्यूटर या सर्वर इस नाम से भी जाना जाता है-
(A) होस्ट
(B) आई.पी. एड्रेस
(C) एड्रेस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- होस्ट ☑
Q.45- सैल्स का एक समूह, एक अलग सैल के साथ में जो रो और कॉलम को अलग करता है-
(A) रो
(B) सैल
(C) टेबल
(D) कॉलम
Ans- टेबल ☑
Q.46- विंडोज XP/7 में 'हाइबरनेट' का मतलब क्या होता है-
(A) कम्प्यूटर को सेफ मोड में रीस्टोर करना
(B) सभी चालू एप्लीकेशन को बंद करके कम्प्यूटर को बंद करना
(C) कम्प्यूटर को सामान्य मोड में रीस्टोर करना
(D) सभी चालू एप्लीकेशन को बंद ना करके कम्प्यूटर को बंद करना
Ans- सभी चालू एप्लीकेशन को बंद ना करके कम्प्यूटर को बंद करना ☑
Q.47- नियमों का एक समूह जो डाटा को नेटवर्क पर निर्देशित (Transmission) करता है-
(A) टोपोलोजी
(B) ट्रांसमिशन मीडिया
(C) बस
(D) प्रोटोकॉल
Ans- प्रोटोकॉल ☑
Q.48- एक बड़ी फाइल को डिस्क पर छोटे-छोटे टुकड़ों में रखने की प्रक्रिया कहलाती है-
(A) क्लस्टर्ड (clustered)
(B) फ्रेग्मेन्टेड (Fragmented)
(C) स्केटर्ड (Scattered)
(D) फॉर्मेटेड (Formatted)
Ans- फ्रेग्मेन्टेड (Fragmented) ☑
Q.49- इंटरनेट सुविधा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(A) यह एक सर्वाधिक ऑन-लाइन इंफॉर्मेशन सिस्टम सुविधा प्रदान करता है
(B) यह ई-मेल भेजने की नवीनतम व भरोसेमंद सुविधा प्रदान करता है
(C) इसका अक्सर दुरुपयोग किया जाता है व साइबर अपराध भी इसके द्वारा किए जाते हैं
(D) उपरोक्त सभी
Ans- यह एक सर्वाधिक ऑन-लाइन इंफॉर्मेशन सिस्टम सुविधा प्रदान करता है ☑
Q.50- नवीनतम डीवीडी तकनीक में प्रयोग होता है-
(A) मैग्नेटो-ऑप्टिकल
(B) ऑप्टिकल
(C) प्रोटीन मॉलेक्यूल्स
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- प्रोटीन मॉलेक्यूल्स ☑
CCC Previous year exam paper-(CCC Sample Paper&Model Paper) Part 1
0 टिप्पणियाँ